Home कविता Zindagi Asli Me Kya Hoti Hai – ज़िन्दगी असली में क्या होती...

Zindagi Asli Me Kya Hoti Hai – ज़िन्दगी असली में क्या होती है

200
0

जिंदगी असली में क्या होती है

बर्फ के रेगिस्तान में गर्मी का स्त्रोत होती है?

रेती की हिमालय में संजीवनी बूटी होती है?

भूतकाल की जंजीरों में जखड़ा वर्तमान का बीज होती है?

ऐसी जिंदगी ही क्या जो कल थी, आज है और कल भी रहेगी

जिंदगी तो न कल थी, न आज है, पर सबकुछ हमारे दिल में है

आंखों से आसुओमें रंगी तस्वीर है जिंदगी

खुशी की हसी में हुई उछलन है जिंदगी

बूढ़े मां बाप की तो जवान औलाद ही है जिंदगी

एक मुडदे की तो चिता ही है जिंदगी

दुनियां में एक ही चीज हैं जो एकबार मिलती हैं वो है जिंदगी

जिदंगी ना मिलेगी दोबारा

ना गईं हुई की वापसी दोबारा

लेकिन मरे हुए आसमान जिंदा कर तू दोबारा

आसमान मे उड़ने की चाहत है जिंदगी

जमीन को सोना करने की आदत हैं जिंदगी

यकीन को असलियत में बदलने की गुंजाईश हैं जिंदगी

काबिलियत के शिखर पर से लाचारो को उठाना है जिंदगी

Zindagi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here