तेरी बाहों में समा जाऊंगा
तेरे सजने का इंतजार करूंगा
तेरी हर खुशी मेरी खुशी
तेरी हर कमी मेरी कमी
तू साथ चल तू साथ चल
तेरी बाहों में तू साथ चल
ये लम्हे है बोहोत खूबसूरत
तेरे साथ लगती है जिंदगी बेहद
सारी दुनिया भुल जाओ मुझे छोड़कर
फ़िक्र तेरी सबसे करता हूं मै अगर
तुम साथ हो तुम साथ हो
तुम पास हो तुम सास हो
दुनिया है ये बोहोत हरामी
मेरा खयाल हो है तुम्ही
कोई जुदा ना करे उतने
गहरे रिश्ते हमारे
क्यूंकि तुम सांस हो
अगर तुम साथ हो
जिंदगी अमीर है
पर तुम साथ दो